Thursday 1 March 2018

हस्त मे तिल part 1

                                                            हस्त मे तिल


til
hast me til

सभी यह सोचते हैं कि यदि किसी व्यक्ति के हाथ में तिल हो तो वह बहुत अच्छा धनवान होगा उसे आजीवन रुपये-पैसे की किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा लेकिन यह पूर्ण सच नहीं है हथेली पर स्थित तिल अपना शुभ और अशुभ फल प्रदान करते हैं
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार
 
1 :- 
सूर्य पर्वत पर तिल अर्थात सूर्य संबंधित क्षेत्रों से कष्ट हो सकता है ,सरकारी क्षेत्र अथवा रोजगार कमाने में समस्या आ सकती है|

2.चंद्र पर्वत पर तिल ऐसे जातकों का मन चंचल और बेचैन होता है जीवन में प्यार की कमी रहती है इन्हें पग पग पर असफलता ही हाथ लगती है इनकी शादी में भी अनेकों समस्याएं उत्पन्न होती है तथा माता का स्वास्थ्य भी अच्छा नहीं रहता है

3.शनि पर्वत पर तिल यह बहुत शुभ माना जाता है शनि संबंधित सभी क्षेत्रों से ऐसे जातकों को परेशानियां आती रहती है तथा अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है
इनका भाग्य बीन का साथ नहीं देता है जीवन में इनको अनेकों बार सफलताएं प्राप्त होती है इन्हें आजीवन कष्ट सहना पड़ता है तथा जीवन संघर्ष करना पड़ता है

4.शुक्र पर्वत पर तिल ऐसे जातक बहुत सारे प्रेम-संबंधों से घिरे रहते हैं तथा यह संबंध बनते बिगड़ते रहते हैं इसी कारण इन्हें हानि भी उठानी पड़ती है यह जातक कामुक होते हैं तथा बहुत खर्चीले स्वभाव के होते हैं लेकिन इन्हें जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है

5.गुरु पर्वत पर तिल इन जातकों के विवाह में परेशानियां आती है किसी भी कार्य में उचित सफलता हासिल नहीं होती है
 
6.बुध पर्वत पर तिल वाले जातकों को अचानक नुकसान हो सकता है ऐसी स्थिति बनने पर सावधानी से कार्य किया जाए तो सफलता मिलती है

Not:- बाई हथेली (मध्य में) में तिल हो तो व्यक्ति खूब दौलत कमाता है किंतु खर्चीले स्वभाव के कारण पैसा जोड़ नहीं पाता है दाई हथेली पर तिल हो वाले जातक धन-धान्य से संपन्न होते हैं

1 comment: