Saturday 10 March 2018

Navratri me kare ye upay hogi dhan varsa


NAVRATRI ME KARE YE UPAY HOGI DHAN LAKMI PRAPT



Tulsi ka podha ghar lane se laksmi prapti

नवरात्रि में शुभ मुहूर्त के तुलसी के पौधे को घर लाकर गमले में लगाले है । सुबह शाम इस पौधे के पास घी का दीपक जलाएं तथा जल से चढायें तथा  विधि विधानपूर्वक पूजा करें इससे महालक्ष्मी की कृपा होती है । तथा धन धान्य की वृद्धि होती है और परिवार संबंधित सभी विपत्तियोंं समस्याओं का समाधान होता है


Kele podha ghar lane se laksmi prapti

नवरात्रि में शुभ मुहूर्त में केले के पौधे को घर लाएं  तथा गमले में लगाए हैं इसकी जड़ में 9 दिनों तक जल चढ़ाएं ।
जल व दूध चढ़ाने से धन धान्य की प्राप्ति होगी तथा परिवार में सुख समृद्धि आएगी।


 Sankh puspi ki jad se laksmi prapti

नवरात्रि में शंखपुष्पी की जड़ ला कर उस की पूजा करके लाल वस्त्र में लपेटकर चांदी की डिब्बी में रखकर अलमारी या तिजोरी में रखने से कैसे संबंधित सभी समस्याएं दूर हो जाती है


Harsringar ke pusp se laksmi prapti


शुभ मुहूर्त में हार श्रृंगार के गुच्छ बांदे को लाल कपड़े में लपेटकर के तिजोरी में रखदे  ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा होती है तथा धन से संबंधित सभी समस्याएं दूर होती है और धीरे-धीरे सुख समृद्धि का विकास होता है

4 comments: