Thursday 3 May 2018

Triangle sine on the mount of sun Surya parvat par tribhuj


Triangle sine on the mount of  sun
सूर्य पर्वत पर त्रिभुज का चिन्ह

Surya parvat par tribhuj

हस्त मै तीन रेखाओं से मिलकर त्रिभुज आकृति का निर्माण होता है।
यह आकृति अलग अलग पर्वत पर तथा रेखाओं पर अपना अलग अलग फल प्रदान करती है ।


मुख्यतः त्रिभुज की आकृति शुभ फल ही प्रदान करती है किंतु यदि यह दोषपूर्ण हो तो अपना पूर्ण शुभ फल प्रदान नहीं करती है । इसीलिए हाथ में कोई भी चिन्ह या रेखा दोषरहित होनी चाहिए ।


Surya parvat par tribhuj ka chinha
Tringal sin on mountof sun

यदि किसी जातक के हस्तमै सूर्य पर्वत पर त्रिभुज की आकृति का निर्माण होता है तो ऐसे जातकों को अपने जीवन में उच्च पद तथा ख्याति प्राप्त होने के पश्चात भी घमंड नहीं होता है।
 अर्थात वह अपने जीवन में अनेकों सफलताएं हासिल करके भी फेमस famous होकर भी अपनी जमीन से जुड़े रहते हैं वह घमंड स्वाभिमान नहीं करते हैं।


यह व्यक्ति अपनी बुद्धि और कला का उपयोग व्यावहारिकता से करते हैं।
इन्हीं अच्छी आदतों के कारण ऐसे जातकों को विश्वस्तरीय ख्याति प्राप्त होती है।
सूर्य पर्वत पर त्रिभुज का चिन्ह होना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है जिन लोगों के हाथ में जो चिन्ह होता है वह अपने जीवन जीवन में बहुत प्रसिद्ध व्यक्ति बनते हैं।