Thursday 8 March 2018

Manibandh aur Rajyog ( BRACELET LINE ) मणिबंध रेखा और राजयोग

Manibandh aur Rajyog ( BRACELET LINE ) 
                                                
                                   मणिबंध रेखाऔर   राजयोग 


Bracelet line




कलाई पर हथेली की तरफ बनी हुई रेखाओं को मणिबंध रेखा कहते हैं ।इनका हस्तरेखा ज्योतिष में बहुत महत्व है ।इन्हें नजरअंदाज करना अपूर्ण  अर्थात आधा भविष्यफल कहने के बराबर है।



एक मणिबंध रेखा


Manibandh-aur-rajyog-bracelet-lineयदि किसी जातक की कलाई को  स्पष्ट यव अर्थात द्वीप युक्त मणिबंध रेखा हो पूर्ण कलाई को घेरे हुए हो  तो वह व्यक्ति समाज में प्रतिष्ठा मान-सम्मान तथा अत्यधिक रूप में धन प्राप्त करता है। रेखा सुन्दर स्पष्ट बिना कटी होनि चाहिए।


दो मणिबंध रेखाएं

Manibandh-aur-rajyog-bracelet-line
यदि दो मणिबंध रेखा सुंदर स्पष्ट हो द्वीपीय युक्त हो तथा संपूर्ण कलाई को घेरे हुए हो तो ऐसे जातक विद्वान होते हैं ।अनेकों प्रतिभा इनके अंदर होती है प्रतिभा होने के साथ-साथ यह बहुत अच्छे समाज सुधारक होते हैं। ऐसी सुंदर रेखा होने पर ऐसे जातक सलाहकार बनते हैं। समाज सुधारक बनते हैं ।उच्च राज्य अधिकारी बनते हैं ।एवं प्रशासनिक सेवाओं में होते हैं।



तीन मणिबंध रेखाएं

Manibandh-aur-rajyog-bracelet-lineयदि सुंदर स्पष्ट द्वीप युक्तियुक्त तीन मणिबंध रेखाएं हो जो संपूर्ण कलाई को घेरे हुए हो तो ऐसे व्यक्ति सभी प्रकार के भौतिक सुख प्राप्त करते हैं ।यदि और भी इनके हाथ में शुभ लक्षण हो तो जातकों के भाग्य में राजयोग होता है । इनका जीवन राजा या राजा अतुल्य होता है , ऐसे व्यक्ति बड़े मंत्री पद पर आसीन होते हैं।



चार मणिबंध रेखा


Manibandh-aur-rajyog-bracelet-line
यदि तीन मणिबंध रेखाएं सुन्दर स्पष्ट द्वीप युक्त हो तथा संपूर्ण कलाई को घेरे हुए हो तो ऐसे व्यक्ति देश और विदेश में दोनों ही स्थान पर राज करते हैं।

1 comment: