Monday 12 March 2018

HRIDAY REKHA PAR TRISUL TRIDENTN on heart line



ह्रदय रेखा पर त्रिशूल 
TRIDENT ON HEART LINE

Hriday-rekha-par-trikon-trident

हम अपनी हथेली को यह भी ठीक से देखें तो हथेली में बहुत सी रेखाएं बनी होती है और रेखाओं से मिलकर हमारे हाथ में कुछ आकृतियां भी बनती है तो हमें जो हमें शुभ तथा अशुभ फल प्रदान करती हैं 

कुछ आकृतियां शुभ फल प्रदान करती हैं तथा कुछ आकृतियां अशुभ फल प्रदान करती है
हम हमारे हाथ में भाग्य रेखा जीवन रेखा ह्रदय रेखा विवाह रेखा आदि देखने तक ही सीमित रह जाते हैं
 बहुत कम लोगों को ज्ञात होता है कि अन्य चिन्ह भी अपना शुभ या अशुभ फल प्रदान करते हैं
  
तो आज हम बात करेंगे एक ऐसे चिन्ह के बारे में जिसे शिव का अस्त्र कहा जाता है यदि वह चिन्ह किसी जातक के हाथ में होता है उसे क्या फल प्रदान करेगा त्रिशूल भगवान शिव का अस्त्र होता है और ऐसा चिन्ह यदि किसी जातक के हाथ में हृदय रेखा पर देखने को मिलता है तो वह उसे क्या फल प्रदान करेगा 
उसके बारे में जानते हैं हमारे हाथ हृदय रेखा से तीन रेखाएं निकल रही हो जो त्रिशूल के समान दिखाई देती हो




शनि पर्वत पर त्रिशूल का चिन्ह
Hriday-rekha-par-trikon-trident

अगर यह चिन्ह शनि क्षेत्र के पास शुरू होकर खत्म होता है तो ऐसे जातक जन्म से ही संपन्न परिवार में जन्म लेते हैं ऐसे जातकों को अपने जीवन में किसी भी प्रकार की वस्तु की कमी नहीं होती है इनका जीवन सुखमय रहता है

शनि  व गुरु पर्वत
Hriday-rekha-par-trikon-trident

यदि त्रिशूल का चिन्ह शनि  व गुरु पर्वत के मध्य हो तो ऐसे जातक स्वयं के परिश्रम से धन प्राप्त करते हैं तथा साथ ही साथ इनको विरासत में भी बहुत साधन मिलता है किंतु इतना धन होने के बावजूद भी इन जातकों को सुख कम ही प्राप्त होता है यह उस धनका नहीं तो स्वयं के लिए उपयोग कर पाते हैं नहीं परहित के लिए या दान के लिए कर पाते हैं 



गुरु पर्वत पर त्रिशूल का चिन्ह 
Trishul hast rekha

यदि गुरु पर्वत पर त्रिशूल का चिन्ह हो तो जिन जातकों के गुरु पर्वत पर त्रिशूल का चिन्ह होता है
वह जातक पराक्रमी होते हैं धन तथा ऐश्वर्य से संपन्न होते हैं इनके पास प्रॉपर्टी बहुत मात्रा में होती है इनके पास अपने स्वयं के वाहन भी बहुत होते हैं यह अपना जीवन ऐशो-आराम से बिताते हैं कहा जाए तो इनके पास जीवन में सभी प्रकार भौतिक सुख प्रदान करने वाली वस्तुएं होती है

1 comment: