Wednesday 14 March 2018

Maniband rekha bracelet line se jane aap ki vastvik aayu

मणिबंध रेखा से जाने आपकी वास्तविक उम्र
 bracelet line
मणिबंध रेखा से जाने आपकी वास्तविक उम्र   bracelet line



हमारी कलाई पर स्थित रेखाओं को मणिबंध रेखा कहते हैं अर्थात हमारी हथेली जिस स्थान से प्रारंभ होती है वहां स्थित ऑडी रेखाओं को मणिबंध रेखा कहा जाता है हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार मणिबंध देख कर व्यक्ति की संभावित उम्र का पता किया जा सकता है

मणिबंध रेखाओं की संख्या सभी के हाथों में अलग-अलग होती है किसी के हाथ में एक तो किसी के हाथ में दो या किसी के हाथ में 3 या किसी के हाथ में चार कितनी भी रेखाएं हो सकती है


नोट मुख्यतः मणिबंध रेखाएं तीन ही शुभ मानी गई है

एक मणिबंध रेखा हो तो 
मणिबंध रेखा से जाने आपकी वास्तविक उम्र   bracelet line

यदि मणिबंध पर एक ही रेखा हो तो उम्र कम होती है अर्थात 23 से 28 वर्ष ही होती है यदि रेखाओं पर अन्य लक्षण अशुभ हो तो आयु में कमी हो सकती है

 दो मणिबंध रेखाएं 
मणिबंध रेखा से जाने आपकी वास्तविक उम्र   bracelet line

यदि शुभ लक्षण युक्त दो मणिबंध रेखाएं किसी जातक के हाथ में होती है तो उस जातक की उम्र 45 से 55 वर्ष हिमानी चाहिए और यदि इन पर अशुभ लक्षण हो तो उम्र में भी कमी आने की संभावना होती है

    3 मणिबंध रेखाएं
 

मणिबंध रेखा से जाने आपकी वास्तविक उम्र   bracelet line
यदि किसी जातक के हाथ में तीन मणिबंध रेखाएं हो और रेखाओं पर अन्य भी लक्षण शुभ हो तो ऐसे जातकों की उम्र 68 से 85 वर्ष तक माननी चाहिए और यदि अन्य लक्षण अशुभ हो तो उम्र में कमी आने की संभावनाएं रहती है

 4 मणिबंध रेखाएं
 

मणिबंध रेखा से जाने आपकी वास्तविक उम्र   bracelet line
 यदि मणिबंध पर शुभ लक्षण युक्त 4 रेखाएं हो तो ऐसे जातकों की उम्र 85 वर्ष से 100 वर्ष तक की माननी चाहिए और यदि रेखाओं पर अन्य लक्षण अशुभ हो तो उम्र में कमी आने की संभावना होती है

शुभ और अशुभ लक्षण



शुभ लक्षण
 
1.यव अर्थात जो या द्वीप  युक्त रेखा
2.त्रिभुज युक्त मणिबंध रेखा
3.स्पष्ट एवं सुंदर मणिबंध रेखा
4.सुंदर कलाई अर्थात कलाई की हड्डी नहीं दिखती हो

 अशुभ लक्षण
1.टूटी हुई या कटी हुई मणिबंध रेखा
2.अस्पष्ट मणिबंध रेखा
3.लहरदार मणिबंध रेखा
4.कलाई की हड्डी दिखती हो

1 comment: