Friday 8 October 2021

ग्रह और उनके अशुभ फल

ग्रह और उनके अशुभ फल 

हम हमेशा हि चाहते है कि हमारे जीवन में जो भी हो वो शुभ ही हो ।
कीन्तु हम यह भी जानते है कि जीवन में शुभ और अशुभ दोनो होते है, इसिलए लिए तो कहा गया है कि सुख और दुख जीवन के दो पहिये है।
तो आज ग्रहों से मिलने वाले अशुभ फल के बारे में जानते है।जिससे हम उनके उपाय करके उनकी अशुभता कुछ कम कर सके।

🌞सूर्य
सरकारी नौकरी या सरकारी कार्यों में परेशानी, सिर दर्द, नेत्र रोग, हृदय रोग, अस्थि रोग, चर्म रोग, पिता से अनबन आदि।

🌙चंद्र
मानसिक परेशानियां, अनिद्रा, दमा, कफ, सर्दी, जुकाम, मूत्र रोग, स्त्रियों को मासिक धर्म, निमोनिया।

🚩मंगल
अधिक क्रोध आना, दुर्घटना, रक्त विकार, कुष्ठ रोग, बवासीर, भाइयों से अनबन आदि।

🏹बुध
गले, नाक और कान के रोग, स्मृति रोग, व्यवसाय में हानि, मामा से अनबन आदि।
🙏गुरु
धन व्यय, आय में कमी, विवाह में देरी, संतान में देरी, उदर विकार, गठिया, कब्ज, गुरु व देवता में अविश्वास आदि।

🏐शुक्र
जीवन साथी के सुख में बाधा, प्रेम में असफलता, भौतिक सुखों में कमी व अरुचि, नपुंसकता, मधुमेह, धातु व मूत्र रोग आदि।

👤शनि
वायु विकार, लकवा, कैंसर, कुष्ठ रोग, मिर्गी, पैरों में दर्द, नौकरी में परेशानी आदि।

🐡राहु
त्वचा रोग, कुष्ठ, मस्तिष्क रोग, भूत प्रेत वाधा, दादा से परेशानी आदि।

🐙केतु
नाना से परेशानी, भूत-प्रेत, जादू टोने से परेशानी, रक्त विकार, चेचक आदि।

No comments:

Post a Comment