Sunday 10 October 2021

ज्योतिष के कुछ मुख्य नियम

ज्योतिष में कुछ मुख्य नियम है जिनके विषय मे जानकारी देने का प्रयास करते हूँ।

(1)जिस राशि मे सूर्य होता है सूर्य उदय के समय वही राशि उदय हो रही होती है 

(2)राहु केतु सदैव एक दूसरे से विपरीत दिशा यानी 180° अंश पर होते है ।

(3)बुध हमेसा या तो सूर्य के साथ या सिर्फ एक भाव ही आगे या पीछे होता है।

(4)शुक्र या तो सूर्य के साथ या सूर्य से बस दो ही घर आगे या पीछे होता है ।

(5)एक राशि 30 अंश की होती है 

(6)एक राशि के सवा दो नक्षत्र होते है प्रत्येक नक्षत्र 13 अंश 20 कला का होता है 

(7) सभी नक्षत्रों के 4 चरण होते है एक नक्षत्र 3 अंश 20 कला का होता है 

(8)चन्द्र जिस राशि मे बेठे हो बही जन्म राशि होती है ।

(9)कुंडली के प्रथम भाव मे जो राशि होती है वो व्यक्ति की लगन राशि कहलाती है ओर जहाँ चन्द्र विराजमान हो वो जन्म राशि ।

(10)चन्द्र देव 24 घण्टे यानी एक दिन तक एक ही नक्षत्र में रहते है ।

(11)अमबस्या के दिन सूर्य चन्द्र एक ही राशि मे होते है ।

(12)सूर्य चन्द्र सदैव सीधी गति से चलते है 
अर्थात कभी वक्री नही होते है ।

(13) राहु केतु सदैव उल्टी गति से ही चलते है सदैव वक्री ही चलते है ।

(14) मंगल बुध शुक्र गुरु शनि इनकी गति सीधी ही है पर कभी कभी इनमे से कोई ग्रह वक्री होकर मार्गी हो जाता है 
 
 

No comments:

Post a Comment